Explore

Search

December 23, 2024 5:09 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

कल जयहिंद के दरबार में लगेगा समस्याओं का अम्बार, आज भी पहुंचे टीजीटी अभ्यर्थी अपनी जोइनिंग और रिजल्ट की समस्या

प्रदेश भर से फरयादी अपनी समस्याओं के साथ पहुंचेंगे जयहिंद के तम्बू में

आज भी पहुंचे टीजीटी अभ्यर्थी अपनी जोइनिंग और रिजल्ट की समस्या लेकर जयहिंद के पास

रोहतक | हरियाणा में चुनावी सरगर्मियां जहाँ कम नहीं हो रही है वही रोहतक में जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने एक और ऐलान कर दिया | कल उनके तम्बू में प्रदेश भर से हर जिले से बेरोजगार अपनी बेरोजगारी की समस्या को लेकर, 25 हजार युवा अपने रिजल्ट और जोइनिंग की समस्या लेकर, बुजुर्ग अपनी पेंशन को लेकर और आम जनता अपनी बिजली -पानी, पीपीपी, बीपीएल कार्ड की समस्या को लेकर उनके दरबार में हाजिर होंगे |

वही आज भी कई टीजीटी अभ्यर्थी ने रिजल्ट और जोइनिग के रिजल्ट को लेकर उनके तम्बू में पहुचें | उसके बाद नवीन जयहिंद मीडिया के सामने सरकर और चयन आयोग के भर्ती प्रक्रिया के प्रति रवैये को लेकर जमकर बरसे | जयहिंद ने कहा कि लाखों युवा पेपर न होने की वजह से परेशान है तो जिनके पेपर हो गए और रिजल्ट और जोइनिंग के लेकर टेंशन में है | वहीं जिनकी जोइनिंग हो गई है वो विभाग अलोटमेंट और सैलरी न मिलने से परेशान है | सरकार भर्तियों को लेकर राजनीति कर रही है जो सही नहीं है | माननीय हाई कोर्ट के आदेश की पालना हो और युवाओं को उनका हक़ मिले | नहीं तो बेरोजगारों साथ सड़क का संघर्ष करने को तैयार है |

इससे पहले भी हरियाणा के साढ़े सात हजार पंचायत ऑपरेटरों के लिए नवीन जयहिंद सड़क पर उतर चुके है और बीजेपी और कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया था |
जयहिंद का कहना है कि जनता और युवा मुख्यमंत्री के दरबार से निराश हो कर उनके तम्बू में पहुँच रहे है | वो न तो सांसद है और न ही विधायक है | वो तो बस संघर्ष के साथी है | जो संघर्ष कर रहा हो और उनके पास मदद के लिए आएगा उसकी वे जितनी मदद कर सकेंगे जरुर करेंगे |

आपको बता दे कि इससे पहले नवीन जयहिंद राज्यसभा उम्मीदवार के लिए खड़े हुए थे लेकिन सिर्फ महम से विधायक बलराज कुंडू खुलकर उनके समर्थन में आये थे | इसके लिए सभी कांग्रेस -जेजेपी पल्ला झडती रही और फिर बीजेपी ने किरण चौधरी को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया | अब विधानसभा चुनाव में भी कयास लगाये जा रहे है कि नवीन जयहिंद भी किसी न किसी पार्टी से जरुर मैदान में उतरेंगे |हालाँकि उन्हें अभी तक इस पर खुलकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है |

प्रदेश में 1 अक्टूबर सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों की किस्मत वोटिंग मशीन में कैद होगी और 4 तारीख को इनकी किस्मत पर फैसला होगा |

NCR Plus News
Author: NCR Plus News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
  • AI Tools Indexer
  • Market Mystique
  • Buzz4ai