रोहतक। पंडित बीडी शर्मा पीजीआइएमएस में नर्सिंग एसोसिएशन के आहवान पर सभी नर्सिंग स्टाफ ने कल एक दिन की हड़ताल करने का फैसला किया है। नर्सिंग एसोसिएशन की मांग है कि उनका केंद्र के बराबर 7200 रुपए भत्ता किया जाए। जो कि उनकी कई सालों से मांग लंबित है। नर्सिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राहुल वत्स ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो वह 8 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। राहुल वत्स ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा द्वारा संसद में महिला नर्स के ऊपर दिए गए उदाहरण को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा की राज्यसभा में सांसद द्वारा एक नर्स के ऊपर की गई टिप्पणी अशोभनीय है अभद्र है और वह मांग करते हैं कि राज्यसभा सांसद इसकी माफी मांगे।
गौरतलब है की राज्यसभा सांसद ने संसद में उदाहरण देकर कहा था की अस्पताल में भर्ती एक मरीज का हाथ जब सुंदर नर्स ने पकड़ कर मरीज का हाल पूछा तो मरीज ने कहा कि तुम हाथ पकड़े रहो मैं ठीक हो जाऊंगा, ठीक इसी प्रकार अगर मोदी उनके हाथ पकड़े रहे तो सब ठीक हो जाएगा।