
रोहतक पुलिस की सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने गत दिनो सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये गाडी सवार युवक को नशीले पदार्थ सहित काबू किया गया था। गाडी से 360 किलो 900 ग्राम डोडा चुरापोस्त बरामद हुआ था। डोडा चूरा पोस्त की सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है। आरोपी को पेश अदालत कर 05 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि दिनांक 21.05.2024 को स.उप.नि. मंजीत के नेतृत्व मे सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये 152 डी हाइवे पुल के नीचे से बिना नम्बर की टाटा गाडी मे सवार तौसीफ अहमद पुत्र मौहम्मद निवासी नूर खॉ बगनाह मोहरा जिला बारामूला, जम्मू कश्मीर को काबू किया गया था।नियमानुसार तलाशी लेने पर गाडी टाटा से कुल 13 ड्राम बरामद हुये। 1 ड्राम मे काला तेल व 12 ड्राम से कुल 360 किलो व 900 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ। युवक के खिलाफ थाना कलानौर मे अभियोग अंकित किया गया। आरोपी को पेश अदालत कर 06 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर गहनता से पूछताछ की गई। दौराने जाँच दिनांक 25.01.2025 को आरोपी भगवान पुत्र कानसिंह निवासी राजस्थान को गिरफ़्तार किया गया। आरोपी को पेश अदालत कर 05 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
