Explore

Search

April 11, 2025 9:38 am

IAS Coaching

कैंसर से जंग जीत चुके मरीज हमारे ब्रांड एंबेसडर, लोगों को करें जागरूक-कुलपति डॉक्टर एच के अग्रवाल

मरीज को सम्मानित करते कुलपति डॉक्टर एच के अग्रवाल
मरीज को सम्मानित करते कुलपति डॉक्टर एच के अग्रवाल
मरीज को सम्मानित करते कुलपति डॉक्टर एच के अग्रवाल

रोहतक। कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो हमारे समाज में तेजी से बढ़ रही है। इसके पीछे कई कारण हैं, जिनमें से एक है हमारा जीवनशैली और खानपान। हमें अच्छे वातावरण में रहना चाहिए और ऑर्गेनिक खानपान की तरफ बढ़ना चाहिए। हमें अपने खानपान में ताजे फल, सब्जियां और साबुत अनाज शामिल करना चाहिए। यह कहना है पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एच के अग्रवाल का। वे मंगलवार को चौधरी रणबीर सिंह ओपीडी में कई विभागों द्वारा संयुक्त रूप से मनाया जा रहे विश्व कैंसर दिवस के कैंसर विजेता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए थे।
इस अवसर पर आम जन को संबोधित करते हुए कुलपति डॉक्टर एच के अग्रवाल ने कहा कि आज यहां कैंसर से ठीक होकर आए मरीज आमजन को कैंसर के लक्षणों के प्रति जागरूक करने में एक ब्रांड एंबेसडर के तौर पर कार्य कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने काफी दर्द झेला है और वह जनता को अच्छे से बता सकते हैं कि हमें कैंसर के लक्षणों की जल्दी से जल्दी पहचान करके उसका इलाज समय पर करवाना कितना महत्वपूर्ण है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि कैंसर से लड़ाई में सभी का सहयोग बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार मरीज को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का प्रजूर प्रयास कर रही है जिसका उदाहरण है कि अभी गत दिवस सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में 20 नए बड़े अस्पताल खोलना का प्रस्ताव रखा गया है जिससे मरीजों को काफी फायदा मिलेगा।
निदेशक डॉ एस के सिंघल ने कहा कि कैंसर एक महामारी की तरह फैलता जा रहा है और हम इसे तंबाकू, गुटका, धूम्रपान आदि का प्रयोग ना करके काफी हद तक रोकने में सफल हो सकते हैं जिसके लिए हम सभी को एकजुट होना होगा। डॉ एस के सिंघल ने कहा कि हमें कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए। हमें लोगों को कैंसर के लक्षणों के बारे में बताना चाहिए और उन्हें जल्दी इलाज कराने के लिए प्रेरित करना चाहिए। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुंदन मित्तल ने कहा कि हमें नियमित व्यायाम करना चाहिए और तनाव से बचना चाहिए। हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और समय-समय पर अपनी जांच करानी चाहिए।
पलमोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग अध्यक्ष डॉ ध्रुव चौधरी ने कहा कि हम अपनी फसलों में अधिक से अधिक केमिकल फर्टिलाइजर का प्रयोग कर रहे हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य को तो नुकसान पहुंचा ही रहा है वहीं इससे जमीन भी बंजर हो रही है। केमिकल मिला हुआ खाना हमारे शरीर और मानसिकता को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा रहा है, इसके चलते खाने की पाइप के कैंसर भी बढ़ते जा रहे हैं। डॉ ध्रुव चौधरी ने कहा कि बचाव में ही बचाव है।
सर्जिकल ऑंकोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर संजीव प्रशाद ने कहा कि आज यहां कैंसर से ठीक हुए मरीजों को कुलपति डॉक्टर एच के अग्रवाल व अन्य अधिकारियों ने एक स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया है। उन्होंने बताया कि कैंसर से करीब 5 से 10 साल पहले तक ठीक हो चुके मरीजों को आज यहां विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। डॉ संजीव प्रशाद ने बताया कि इस साल की थीम रखी गई है यूनिक बाय यूनाइटेड और इसके माध्यम से हमारा आज प्रयास रहा कि अधिक से अधिक लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जाए। रेडियोथैरेपी विभाग का अध्यक्ष डॉ अशोक चौहान ने कहा कि आज हमने यहां पर जो कैंसर के लक्षणों के बारे में देखा है और पोस्टरों के माध्यम से सीखा है हमें उनके चित्र लेकर अपने आसपास के लोगों व अपने रिश्तेदारों को भेजना चाहिए ताकि उन्हें भी कैंसर के लक्षणों का पता चल सके और वह भी किसी व्यक्ति को यदि समय पर इलाज करवाकर ठीक करवाते हैं तभी हमारा इस जागरूकता महिम का फायदा होगा। डॉ अशोक चौहान ने कहा कि हमें शराब का भी सेवन नहीं करना चाहिए और एक अच्छी डाइट खानी चाहिए। डॉ अलका यादव ने बताया कि आजकल बच्चों में भी कैंसर की समस्या काफी देखने को मिल रही है जिसका यदि समय पर इलाज करवाया जाए तो वह पूर्ण रूप से भी ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनके पास तीन दिन की बच्ची से लेकर 14 साल तक के बच्चे कैंसर से ठीक हो चुके हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए डॉक्टर पुष्पा दहिया ने बताया कि महिलाओं में कैंसर के क्या लक्षण होते हैं और उन्हें इससे बचाव के लिए कौन सा टीका किस उम्र में लगवाना चाहिए। डॉ पुष्पा दहिया ने कहा कि कैंसर की जागरूकता में मीडिया बहुत अहम भूमिका निभा सकता है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों और चिकित्सकों ने कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के पोस्टरों का आयोजन किया। डॉ अजय श्योराण ने हड्डी रोग विभाग के कैंसर के बारे में बताया। मंच का संचालन आचार्य शकुंतला ने किया। पल्मोनरी विभाग से डॉक्टर पवन ने बताया कि किस प्रकार के लंग्स कैंसर के मरीज उनके विभाग में आते हैं और यदि समय पर आते हैं तो उन्हें पूर्ण रूप से ठीक भी किया जा सकता है। डॉ सुशील ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 28 मरीजों को ट्रॉफी और फल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सर्जरी विभाग अध्यक्ष डॉ संजय मारवाह, डॉ नीलम कुमार, डॉ वरूण अरोड़ा,डॉ सुशील,डॉ राकेश, डॉ पवन, डॉ निशा मरवाह, डॉ मिनाक्षी, डॉ सुनिधि,प्रोफेसर सुनीता सिंह, अचार्य शकुंतला सहित दर्जनों चिकित्सक व सैकड़ो आमजन उपस्थित थे।

NCR Plus News
Author: NCR Plus News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Market Mystique