Explore

Search

April 4, 2025 5:32 pm

IAS Coaching

कुंडली में 56 करोड़ की लागत से बनेगा सीवरेज सिस्टम, पानी निकासी होगी दुरुस्त

कृष्णा गहलावत, विधायक राई
कृष्णा गहलावत, विधायक राई
कृष्णा गहलावत, विधायक राई

 

राई-सोनीपत। राई हलका विधायक एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने दावा किया कि दिल्ली में इस बार भाजपा सत्ता में आ रही है और आप-दा जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके राई विधानसभा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है, जिसके तहत कुंडली में गंदे पानी की निकासी के लिए 56 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज सिस्टम तैयार करवाया जाएगा।
दिल्ली के विधानसभा चुनावों उपरांत अपने कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सत्ता में वापसी हो रही है। वे खुद दिल्ली की चार विधानसभाओं का दौरा करके आई हैं, जिनमें उन्होंने भाजपा के पक्ष में ही माहौल देखा। अधिकांश एक्जिट पोल भी दिल्ली में भाजपा की सरकार का दावा प्रस्तुत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भी अब भाजपा की सरकार बन रही है।
विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि उनका राजनीति में आने का उद्देश्य जनसेवा है। वे लोगों की सेवा के लिए आई हैं। राई विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को वे समर्पित हैं, जिसके लिए वे नियमित रूप से अपने हलके के गांवों का दौरा कर रही हैं। दौरा कर जानकारी ले रही हैं कि किस गांव में किन सुविधाओं की आवश्यकता है। जरूरत अनुसार ही सब गांवों में विकास कार्य करवायेंगे। उन्होंने कहा कि राई हलके के तहत कुंडली क्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण है, जहां आबादी में बड़े स्तर पर बढ़ोतरी हुई है। इस कारण वहां पानी व गंदे पानी की निकासी की अत्यधिक आवश्यकता है, जिसके लिए उन्होंने कदम बढ़ा दिये हैं।
विधायक गहलावत ने कहा कि कुंडली में लेबर क्लास की अधिकता है, जिनके लिए वे उपचार सुविधा को भी सुदृढ़ करना चाहती हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण की मांग की गई है। यह मांग वे विधानसभा में भी उठा चुकी हैं। साथ में ईएसआई डिस्पेंसरी का भी निर्माण करवायेंगे, जिसके लिए जमीन की तलाश की गई है। इसमें तकनीकी दिक्कत को दूर करने के लिए भी कदम आगे बढ़ाये गये हैं। हलके की सडक़ों व रास्तों को भी दोबारा बनवाया जाएगा। खुद मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश की सभी सडक़ों का नवीनीकरण करवायेंगे।
राई विधायक ने कहा कि वे हलके में एक उच्च स्तरीय आईटीआई का निर्माण भी करवाना चाहती हैं। साथ में एक कालेज बनवाने का भी प्रयास है किंतु 20 किलोमीटर की सीमा वाली बात के कारण अभी व्यवस्था नहीं हुई है। कई विकास कार्य शुरू होने जा रहे हैं। किसानों के लिए भी सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। मुरथल अनाज मंडी में हर प्रकार की सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी विकास कार्य शेष नहीं रहने दिया जाएगा। राई और राईवासियों का विकास उनकी प्राथमिकता है।

NCR Plus News
Author: NCR Plus News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai