Explore

Search

July 8, 2025 8:25 am

IAS Coaching

सूरज कुंड मेले का हो गया आगाज, ये है शिल्पकारों का महाकुम्भ

दीप प्रज्वलित कर सूरजकुंड मेले का उद्घाटन करते
दीप प्रज्वलित कर सूरजकुंड मेले का उद्घाटन करते
दीप प्रज्वलित कर सूरजकुंड मेले का उद्घाटन करते

सूरजकुंड,(फरीदाबाद)। हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को मेला के शुभारंभ उपरांत धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा के साथ मेला परिसर का दौरा किया और यहां पर लगाई गई देश भर के विभिन्न राज्यों से आए शिल्पकारों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मेले के माध्यम से देश विदेश की सांस्कृतिक विरासत का भी आदान-प्रदान होगा। निरीक्षण के दौरान पर्यटन मंत्री शिल्प कारों से रूबरू हुए।

पर्यटन मंत्री डॉक्टर शर्मा ने इस दौरान मेला परिसर में गोवा राज्य द्वारा लगाई गई अपनी प्रदर्शनी का अवलोकन किया । यहां पर कलाकारों ने लैंप डांस की प्रस्तुति से पर्यटन मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने बीमस्टेक में शामिल देशों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्टालों पर शिल्पकारो से बातचीत की और कहा कि मेला में किसी भी शिल्पकार को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सरकार कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

डॉ अरविंद शर्मा ने नगाड़ा बजा लिया आनंद
डॉ अरविंद शर्मा ने नगाड़ा बजा लिया आनंद

मेला में बंचारी का नगाड़ा बजा कर किया खुशी का इजहार

अवलोकन के दौरान सांस्कृतिक पार्टी ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान पर्यटन मंत्री ने श्याम नगाड़ा बजाकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया और खुशी का इजहार किया उन्होंने कहा कि यह हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे युवा पीढ़ी को देश में प्रदेशों की विविध सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू होने का मौका मिलेगा। ऐसे आयोजन विशेष कर युवाओं को हुनरमंद बनाने के साथ साथ कौशल विकास को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वाकल के सपने को साकार करने को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 1987 से लगातार आयोजित हो रहा सूरजकुंड मेला अलग-अलग पंडालों, हस्तशिल्प कृतियां, पारंपरिक व्यंजनों और सांस्कृतिक कलाओं के साथ ही एक अनूठा मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 38 वां सूरजकुंड शिल्प मेला पर्यटन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। इस दौरान पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने मेला परिसर में स्थापित किए गए मीडिया सेंटर में पहुंचकर पत्रकारों से बातचीत की।

NCR Plus News
Author: NCR Plus News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai