Explore

Search

April 11, 2025 7:55 am

IAS Coaching

पहले कहीं ओर की ह*त्या, फिर पुल से नीचे फेंक गए युवक को

घटना स्थल की जांच करती एफएसएल व पुलिस की टीम
घटना स्थल की जांच करती एफएसएल व पुलिस की टीम
घटना स्थल की जांच करती एफएसएल व पुलिस की टीम

रोहतक। खरावड़ हनुमान मंदिर के पास रोहतक आउटर बाईपास पर झाड़ियां में एक लगभग 35 वर्षीय युवक का शव मिला है। जिसकी तेजधार हथियार व चोट मार कर बेरहमी से हत्या की गई है। घटना की सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि हत्या कहीं और की गई है और इसके बाद शव को पुल से नीचे झाड़ियां में फेंका गया है। फिलहाल में मामले की जांच करने में जुटे हुए हैं।

खरावड़ गांव के सरपंच प्रतिनिधि दीपक मलिक हर रोज की तरह खरावड़ मंदिर के पास आउटर बाईपास के ऊपर यह जांच करने के लिए पहुंचे थे कि सेल्फी लेने के चक्कर में पुल पर युवक तो नहीं खड़े हुए हैं। जब उन्होंने पुल से नीचे देखा तो झाड़ियां में एक सफेद चद्दर दिखाई दी, जिसके पास युवक का शव पड़ा हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत खरावड़ पुलिस चौकी पर दी और जब मौके पर जाकर देखा गया तो युवक की बेरहमी से तेज धार हथियार और चोट मार कर हत्या की गई थी। जांच के लिए आईएमटी थाना पुलिस प्रभारी व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया।

आईएमटी थाना पर प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 35 साल के करीब दिखाई दे रही है। लेकिन अभी तक मृतक की युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि मृतक युवक की जेब से एक स्कूटी की चाबी व कुछ पैसे भी बरामद हुए हैं और प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का है और हत्या भी कहीं और कर शव को खुर्द करने की नीयत से पुल से झाड़ियां में फेंका गया है। फिलहाल अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जिस तरह से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है उससे लगता है कि शायद कोई रंजिश का मामला हो सकता है।

NCR Plus News
Author: NCR Plus News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai