
रोहतक नगर निगम चुनाव में बदमाशों की एंट्री हो चुकी है। चुनाव लड़ रहे एक पार्षद प्रत्याशी की हत्या करने के लिए चार बदमाश रोहतक पहुंच गए थे। लेकिन समय रहते पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस व इन बदमाशों की देर रात रोहतक के आईएमटी फेस 3 क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई । जिसमें लगभग 30 राउंड के करीब गोलियां चली और गोली चलने के बाद तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी है। जबकि एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया। फिलहाल घायल बदमाशों का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है। इन बदमाशों के ऊपर हत्या, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास व एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले पहले से ही दर्ज है। हालांकि पुलिस ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि यह बदमाश किस पार्षद प्रत्याशी की हत्या करने आए थे और इन्हें किसने भेजा है। पुलिस इंतजार कर रही है कि बदमाशों को इलाज के बाद छुट्टी मिले और उनसे गहनता से पूछताछ की जाए। उसके बाद ही पूरे मामले का पटाक्षेप से हो पाएगा।
रोहतक पुलिस के एएसपी वाई वी आर शशि शेखर ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस की कड़ी नजर इस बात को लेकर भी थी कि जो चुनाव लड़ रहे हैं उनका किसी के साथ आपसी रंजिश तो नहीं है। उसी के चलते अपराध जांच शाखा 2 की टीम को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की औरा गाड़ी में चार बदमाश किसी पार्षद प्रत्याशी की हत्या करने के लिए आ रहे हैं। उसी के चलते पुलिस ने आईएमटी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर रखी थी और जैसे ही गाड़ी दिखाई दी तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन इसी दौरान गाड़ी ने पहले तो पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी और फिर पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें से दो गोली अपराध जांच शाखा इंचार्ज सतीश कुमार को लगी व एक अन्य गोली दूसरे पुलिस कर्मचारी को भी लगी। लेकिन गनीमत यह रही कि दोनों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी। जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। इसी घटनाक्रम में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की और जिसमें तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी, जबकि और गाड़ी को चल रहा ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाशों को हथियार के साथ हिरासत में लिया व इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए संदीप, अनुराग व नरेश आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ 20 से 25 मुकदमे हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती व एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है। फिलहाल इनका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है और वहां से छुट्टी मिलने के बाद इसे गहनता से पूछता की जाएगी कि किस पार्षद उम्मीदवार की हत्या करने के लिए वह आए थे व किसने उन्हें भेजा है।
