
रोहतक। शहरी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर पुलिस की मुस्तादी काम आई और रोहतक आउटर बाईपास पर शराब से भरा हुआ एक ट्रक मिला है। इस ट्रक पर हिमाचल प्रदेश की नंबर प्लेट लगी हुई है। हालांकि ड्राइवर अभी तक शराब से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया है और बहु अकबरपुर थाना पुलिस ने शराब से भरे ट्रक सहित ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि यह शराब किस उद्देश्य से गाड़ी में भरकर ले है जा रही थी। हालांकि अभी तक पुलिस ने यह नहीं बताया है कि क्या यह शराब शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में प्रयोग होने के लिए आई है या फिर किसी और राज्य में इस रास्ते से यह शराब भेजी जा रही थी।
बहु अकबरपुर थाना पुलिस जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि रोहतक आउटर बाईपास पर जलेबी चौक के पास एक ट्रक खड़ा हुआ है और उसमें कुछ अवैध हो सकता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर ट्रक को राउंडअप किया और जब ट्रक को खोलकर देखा गया तो पूरा ट्रक शराब की पेटियों से भरा हुआ था। ट्रक पर हिमाचल प्रदेश की नंबर प्लेट लगी हुई है और जो ड्राइवर इस ट्रक को चल रहा था पुलिस ने उससे शराब से संबंधित कागजात मांगे तो वह कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया। जिस आधार पर पुलिस ने शराब से भरे ट्रक व ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच करनी शुरू कर दी है।
