
रोहतक में बदमाशों के हौसले इस कद्र बुलंद है कि पुलिस का खौफ उनके दिल से बिल्कुल निकल गया है और जब चाहे वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। आज दोपहर को बाइक पर सवार होकर दो बदमाश भैयापुर लाढोत रोड स्थित नवयुग शिक्षा निकेतन स्कूल में पहुंचे और स्कूल के ऑफिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद बदमाशों ने एक पर्ची फेंकी और स्कूल के मालिक से 20 लाख रुपए की रंगदारी देने की मांग की और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पूरी घटना को अंजाम देकर यह दोनों बदमाश बाइक पर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद रोहतक पुलिस व अपराध जांच शाखा दो के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी। स्कूल मलिक के बयान भी दर्ज किए हैं। लेकिन अभी तक पुलिस को यह नहीं पता चल पाया है कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कौन थे। फिलहाल स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है और पुलिस यह दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
