हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री वह हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट के डिस क्वालीफाई होने पर कहा है कि इस मामले में कोई बड़ी साजिश है, जिसके चलते मामले की जांच होनी चाहिए और सरकार भी पूरे मामले में हस्तक्षेप करे। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना ओलंपिक में पहली बार सुन रहे हैं। क्योंकि वह खेलों में रुचि रखते हैं उन्होंने पहले ऐसी कभी घटना नहीं सुनी कि जब खिलाड़ी फाइनल खेलने वाला हो और सिल्वर मेडल उसका पक्का हो गया और उसको थोड़े से वेट के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया हो। सरकार को इस मामले में दखल देना चाहिए। उन्हें इस मामले में साजिश नजर आ रही है। वे खुद खेलों से जुड़े हुए हैं और आज तक ऐसी कोई घटना उनके सामने नहीं आई।
गौरतलब है कि विनेश फोगाट 50 किलोग्राम कैटेगरी में महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंची हुई थी और उनका सिल्वर मेडल पक्का हो चुका था। लेकिन 50 किलोग्राम से महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। जिसे लेकर देश की लगभग 140 करोड़ जनता तो दुखी है ही साथी राजनीतिक लोग भी इस मामले की जांच करवाने की बात उठने लगे हैं। देश की जनता विनेश फोगाट के फाइनल मैच का इंतजार कर रही थी लेकिन यह खबर आने के बाद सबके चेहरे पर मायूसी छा गई है। अब देखना यह है कि भारत सरकार अब इस मामले में क्या कदम उठाती है।