Explore

Search

April 11, 2025 8:07 am

IAS Coaching

जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगता के दौरान साईकिल रेस में नेहा, 400 मीटर दौड़ में पूजा, 300 मीटर दौड़ में अंशु तथा 100 मीटर दौड़ में रूकसाद रही प्रथम

प्रतियोगिता में भाग लेती महिला
प्रतियोगिता में भाग लेती महिला
प्रतियोगिता में भाग लेती महिला

सोनीपत। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गुरूवार को सुभाष स्टेडियम में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजिन किया गया, जिसकी शुरूआत बतौर मुख्यातिथि परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमारी द्वारा की गई। परियोजना अधिकारी ने कहा कि महिलाओं के लिए आयोजित की जा रही खेल प्रतियोगिताओं का एक ही उद्देश्य है कि महिलाओं की रूचि खेलों की तरफ हो सके और वे स्वस्थ रह सके और समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेञ
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान आयोजित करवाई गई 06 खेल स्पर्धाओं में साईकिल रेस में नेहा प्रथम, अंजु द्वितीय तथा शालू तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर पूजा, दूसरे स्थान पर नैंसी तथा तीसरे स्थान पर विरेन्द्रा रही। 300 मीटर दौड़ में अंशु प्रथम, ऊषा द्वितीय तथा प्रियांशी तृतीय स्थान पर रही।
इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर रूकसाद, दूसरे स्थान पर सुमन तथा तीसरे स्थान पर कविता रही। डिस्कस थ्रो में रसमीला ने प्रथम, मीनू ने द्वितीय तथा रानू ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में इंद्रावती पहले, पिंकी दूसरे तथा वंदना तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमार ने प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 4100 रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 3100 रूपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 2100 रूपये नकद पुरस्कार के रूप में देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विभाग की सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी व सुपरवाईजर, सुनीता, जयवीर, दिलबाग, सहायक संजीव, स्टैनो उमेश, दीपक, अनिल व सुमित मौजूद रहे।

NCR Plus News
Author: NCR Plus News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
AI Tools Indexer