रोहतक पहुंची हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने शिक्षा पर राजनीति करने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस में आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी पहले 4 लाख नकली छात्रों का जवाब दे उसके बाद शिक्षा की बात करें वही आम आदमी पार्टी की यात्रा तो संस्कार से कारागार पर खत्म हो गई है सीमा तरीका आज रोहतक महर्षी दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण एवं सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंची थी
उन्होंने कहा की शिक्षा पर राजनीति करना सबसे बड़ी गलत बात है। शिक्षा गंगा के समान है जो बहती रहती है और शिक्षा पर राजनीति करने वालों को पहले शिक्षा के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। जहां तक कांग्रेस की बात है तो शिक्षा के लिए बड़े-बड़े दावे तो जरूर किए जाते हैं लेकिन सबसे पहले कांग्रेस पार्टी को उनके कार्यकाल के दौरान चार लाख नकली विद्यार्थियों का जवाब देना चाहिए। वही आम आदमी पार्टी जो शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है वह अन्ना हजारे के आंदोलन से निकली हुई पार्टी है, जिनके संस्कार थे। लेकिन अब आम आदमी पार्टी की यात्रा संस्कार से कारागार पर खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शिक्षा को लेकर राजनीति नहीं करती, वह केवल शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए काम कर रही है। चाहे मनोहर लाल खट्टर की सरकार हो या फिर अब नायब सैनी की, सरकार स्कूलों की स्थिति और शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए काम किया जा रहा है और नए-नए स्कूल खोले जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार के दौरान एजुसेट के 400 करोड़ के घोटाले के आरोप की जांच को लेकर कहा कि उस मामले की जांच चल रही है और जांच की धीमी गति इसलिए है कि कहीं कोई निर्दोष व्यक्ति न फंस जाए।