Explore

Search

April 18, 2025 5:58 pm

IAS Coaching

वाई फाई का नेटवर्क न देने से पति ने की पत्नी की ह*त्या

पुलिस हिरासत में आरोपी अजय

 

रोहतक के मदीना गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है । पति ने अपनी पत्नी से मोबाइल का वाईफाई का नेटवर्क न देने के कारण अपनी पत्नी की तेज दार हथियार से हत्या कर दी । आरोपी घटना को अंजाम। देकर मौके से फरार हो गया जिसके बाद घटना की सूचना पाकर बहुअकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची जाँच पड़ताल की तो पाया कि आरोपी ने गुस्से में आकर घटना को अंजाम दिया है । पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार जेल भेज दिया ।
वीओ-1 बहुअकबरपुर थाना के एसएचओ महेश कुमार ने बताया की 30 जुलाई को उन्हें सूचना मिली कि घरेलू कलह के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है । जिसके बाद वह मौके पर पहुँचे तो पाया कि मदीना का रहने वाला अजय कुमार अपनी पत्नी के साथ घर पर मोबाइल चला रहा था कि अचानक उसके मोबाइल का नेट खत्म हो गया जिसके बाद उसने अपनी पत्नी रेखा से मोबाइल का वाई फाई का नेटवर्क देने की बात कही लेकिन पत्नी ने नेट देने से मना कर दिया । रेखा ने कहा उसके पास कम नेट है वह अपना नेट नही देंगी तभी अजय गुस्से में आ गया और पत्नी रेखा की तेज दार हथियार से हत्या कर दी ओर वहां से फरार हो गया । रेखा के परिजनों के आधार पर मामला दर्ज किया जांच पड़ताल शुरू की तो पाया की रेखा की तेजधार हथियार से हत्या की हुई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति की धर पकड़ तेज कर दी । वहीं पुलिस ने सूचना पाकर अजय को मदीना गांव से ही गिरफ्तार कर लिया । इसके बाद उसे आज अदालत में पेश कर न्याय हिरासत में जेल भेज दिया है ।

NCR Plus News
Author: NCR Plus News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
AI Tools Indexer