Instagram Upcoming Feature: मार्क जुकरबर्ग के मेटा का सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम, स्नैप मैप की तरह एक नये फीचर का परीक्षण कर रहा है| इसके माध्यम से इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को उनके दोस्तों की लोकेशन ट्रैक करने और मैप पर तस्वीर औरव वीडियो को शेयर करने की सुविधा देगा| मेटा ने बताया है कि इस सुविधा में यूजर्स यह चुन सकेंगे कि वे अपनी लोकेशन किसके साथ शेयर करना चाहते हैं|
स्नैपचैट के स्नैप मैप से इस मामले में बेहतर
इंस्टाग्राम के नये फीचर के साथ यूजर्स को उनकी लोकेशन के आधार पर मैप पर टेक्स्ट और वीडियो अपडेट पोस्ट करने की सुविधा मिलेगी| यूजर्स इस मैप को करीबी दोस्तों या केवल उन फॉलोअर्स के साथ साझा कर सकते हैं, जिन्हें वे फॉलो बैक करते हैं| यह फीचर स्नैपचैट के स्नैप मैप की तुलना में यूजर की प्राइवेसी का अधिक ख्याल रखता है| प्राइवेसी और टेस्टिंग इस समय सीमित परीक्षण चरण में हैं| इस सुविधा को सुरक्षा के मद्देनजर डिजाइन किया गया है, हालांकि इसके विवरण बहुत सीमित हैं|
दूसरे प्लैटफॉर्म्स के फीचर्स अपनाता है इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम के इस फीचर का डेवेलपमेंट फ्रेंड मैप सुविधा और 2012 से फोटो मैप के साथ पिछले प्रयासों का मिला-जुला रूप है, जिसे 2016 में लिमिटेड यूजर्स होने की वजह से बंद कर दिया गया था| बताते चलें कि इंस्टाग्राम अक्सर प्रतिस्पर्धी प्लैटफॉर्म्स के फीचर्स अपनाता है, जैसे टिकटॉक और स्नैपचैट से रील्स और स्टोरीज| हाल ही में, एलन मस्क ने इंस्टाग्राम के थ्रेड्स की आलोचना एक्स की नकल के रूप में की और इसके लिए कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी|