रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ़ की टीम ने की पिकअप डाला मे चोरी के सामान को बेचने की फ़िराक़ में घूम रहे तीन आरोपियो को गिरफ़्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी एवीटी स्टाफ निरीक्षक अनेश कुमार ने बताया कि
दिनांक 25.12.2024 को एवीटी स्टाफ की टीम ने मुख्य सिपाही नवीन के नेतृत्व मे कच्चा चमारिया रोड से गोहाना गोल चक्कर रोहतक की तरफ़ जा रहे पिकअप डाला सवार युवको को काबू किया गया। युवको की पहचान बजरंगी पुत्र जंगी निवासी सुरयाई, बिहार हाल राजीव विहार कॉलोनी रोहतक, संजय पुत्र राजबीर निवासी खोराखेडी जिला करनाल व शमशेर पुत्र हरिचंद निवासी कलायत जिला कैथल के रुप मे हुई। जाँच में सामने आया कि आरोपियों ने गाडी मे मौजूद सामान को दिनांक 23.12.2024 को आईएमटी खरखौदा सोनीपत से करीब 200 नेट बोल्ट चोरी किये है जिनको आरोपी बेचने के लिए घूम रहे थे। आरोपी क़रीब एक साल से नट बोल्ट चोरी करनने की वारदातो को अंजाम दे रहे है। आरोपी चोरी कर सामान को कबाड़ी की दुकान में बेच देते थे।
इसके अलावा आरोपियों ने थाना शिवाजी कॉलोनी एरिया में अस्पताल से केबल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया हुआ है। आरोपियो के खिलाफ उतम विहार निवासी सचिन की शिकायत के आधार पर थाना शिवाजी कॉलोनी मे अभियोग अंकित है। सचिन सुपर स्पैस्लिटी हास्पिटल करौथा मे मैनेजर की पोस्ट पर काम करता है। दिनांक 17.02.2024 को सचिन जब अस्पताल पहुंचा तो उसे दोनो बंडल कॉपर मैटल के करीब 1000 मीटर चोरी हुये मिले।
आरोपियों को गिरफ़्तार कर गहनता से पूछताछ की जा रही है।
गिरफ़्तार आरोपी
1. बजरंगी पुत्र जंगी निवासी सुरयाई, बिहार हाल राजीव विहार कॉलोनी रोहतक
2. संजय पुत्र राजबीर निवासी खोराखेडी जिला करनाल
3. शमशेर पुत्र हरिचंद निवासी कलायत जिला कैथल
रजिस्ट्रड केसः-
अभियोग संख्या 98 दिनांक 17.02.2024 धारा 379 भा.द.स थाना शिवाजी कॉलोनी