
रोहतक पुलिस की टीम ने क्रेडिट कार्ड से 206338/- रुपये के हुये फ्रॉड की वारदात को हल करते हुये वारदात मे शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना अर्बन एस्टेट निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि सैक्टर-1 रोहतक निवासी सुरेन्द्र की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जाँच शुरु की गई। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि दिनांक 22.08.2024 को सुरेन्द्र ने क्रेडिट कार्ड की पैमेंट करने के लिये प्ले स्टोर से चैक डिजिटल ऐप डाउनलोड की थी। सुरेन्द्र ने एप पर अपना मोबाइल फोन रजिस्ट्र किया तो सुरेन्द्र की मोबाइल की डिटेल आ गई। दिनांक 24.08.2024 को यस बैक के क्रेडिट कार्ड से 61197/- रुपये व एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से 66298/- व 78843/- रुपये कट गये। दोनो क्रेडिट कार्ड से कुल 206338/- रुपये का फ्रॉड हो गया।
मामले की जाँच पुलिस अधिकारी विकास दवारा अमल में लाई गई। दौरान जांच दिनांक 03.02.2025 को आरोपी श्याबखान पुत्र मुस्तक निवासी चितोडगढ, राजस्थान को भिलवाडा, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को स्थानीय अदालत मे पेश कर राहदारी रिमांड पर हासिल किया गया। दिनांक 05.02.2024 को अदालत रोहतक मे पेश कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
