
रोहतक। जिला बार संगठन के 28 फरवरी को होने वाले चुनाव में अभी से रोड़ा पड़ गई है। जिला बार के पूर्व प्रधान व मौजूदा प्रधान ने चुनाव समिति पर ही सवाल उठा दिए हैं। दर्शल रोहतक जिला बार में रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 1300 से ज़्यादा वकीलों के वोट काटट गए हैं जिसके चलते बैठक की है। वही 28 फरवरी को होने वाले जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में आज नामांकन का आखिरी दिन है।
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 28 फरवरी को होने हैं जिनकी नामांकन प्रक्रिया आज यानी 11 फरवरी को आखिरी दिन है लेकिन वकीलों ने चुनाव समिति पर ही सवाल उठा दिए हैं जिसके चलते 1315 वोट चुनाव समिति द्वारा काटे गए है जिसके चलते वकीलों में रोष नजर आ रहा है। रोहतक जिला बार एसोसिएशन में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का भी वोट है पूर्व प्रधान लोकेंद्र फौगाट ने यह तक कह दिया की चहेते को तवज्जो देते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा का भी वोट काट दिया गया है।
पूर्व प्रधान लोकेंद्र फौगाट ने कहा की इतनी भारी संख्या में वकीलों के वोट काटे गए हैं जो किसी तरीके से भी सही नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर चुनाव समिति ने चाहेतो का नाम रखा और दूसरे लोगों के वोट काट दिए हैं।उन्होंने कहा कि जिला बार राजनीतिक मंच नहीं है लेकिन फिर भी इतनी भारी संख्या में वोट काटे जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट जारी होने से पहले ही नामांकन प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है क्योंकि चुनाव समिति ने 7 फरवरी को वोटर लिस्ट जारी करने की बात कही थी लेकिन अभी तक वोटर लिस्ट जारी नहीं की गई है। वहीं छोटे-छोटे बहाने बनाकर वकीलों के वोट काटे जा रहे हैं।
