Explore

Search

April 11, 2025 8:12 am

IAS Coaching

5 लैपटॉप, 25 मोबाइल, 80 से ज्यादा सिम के साथ 9 गिरफ्तार, कॉल सेंटर चला कर क्रेडिट कार्ड के नाम से करते थे धोखाधड़ी

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

 

रोहतक। हर रोज साइबर क्राइम के मामले निकाल कर सामने आ रहे हैं। जिसमें हर रोज लोग अपने लाखों रुपए गंवा रहे हैं ।ऐसा ही एक मामला रोहतक में भी सामने आया है, जहां एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हुआ और साइबर ठगों ने उससे क्रेडिट कार्ड के नाम पर लगभग 2 लाख रुपए की ठगी कर ली। रोहतक की साइबर थाना पुलिस ने जब जांच की तो इसके पीछे पूरा का पूरा कॉल सेंटर का एक रैकेट निकाल कर सामने आया। फिलहाल पुलिस ने रैकेट चलाने वाले कॉल सेंटर के संचालक सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से पांच लैपटॉप, 25 मोबाइल, 80 से ज्यादा से वाई-फाई राउटर, डोंगल व लोगों की आईडी बरामद हुई है।

  • वाय वी आर शशी शेखर, एएसपी रोहतक
    वाय वी आर शशी शेखर, एएसपी रोहतक

इस मामले में प्रेसवार्ता करते हुए रोहतक पुलिस के एसपी वाइ वी आर शशी शेखर ने बताया कि इस रैकेट में दिल्ली, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के लोग जुड़े हुए हैं। जो कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को क्रेडिट कार्ड खरीदने के लिए फोन करते हैं और जो उनके झांसे में आ जाता है उसके मोबाइल पर एपीके फाइल भेज कर ऐप डाउनलोड कर देते हैं। इसके बाद जिस मोबाइल में ऐप डाउनलोड होता है उसका पूरा कंट्रोल इनके पास चला जाता है और फिर यह हैक किया मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन महंगे सामान की खरीद करते हैं और जब वह सामान इनके पास पहुंच जाता है उसे सस्ते दाम पर बेचकर कैश कर लेते हैं। रोहतक में दर्ज मामले की जांच करने के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। अगर और भी लोग इस रैकेट में शामिल मिलते हैं तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। वे लोगों से अपील करते हैं कि साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। अगर कोई आपको फोन कर लालच देने या कोई ऐप मोबाइल में डाउनलोड करने की बात करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ठगी से बचा जा सके।

 

NCR Plus News
Author: NCR Plus News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
AI Tools Indexer