Explore

Search

December 22, 2024 11:15 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

विनेश की उम्र नही तो साक्षी और बजरंग पर सोचो-दुष्यंत

 

दुष्यंत चौटाला पूर्व उपमुख्यमंत्री हरियाणा

रोहतक में आयोजित जननायक जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में शिरकत करने पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला राज्यसभा के लिए अब एक और नए नाम सामने ले आए हैं। जब उनसे विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजने की मांग को लेकर सवाल किया तो दुष्यंत चौटाला बोले कि विनेश फोगाट की उम्र अभी राज्यसभा चुनाव के लिए नहीं हुई है। लेकिन सभी को मिलकर प्रधानमंत्री से बात करनी चाहिए कि अगर साक्षी मलिक की उम्र राज्यसभा के लिए पूरी है तो उसे या बजरंग पुनिया को राज्यसभा में भेजने पर विचार किया जाना चाहिए। यही नहीं दुष्यंत चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा वह नायब सैनी पर भी जमकर कटाक्ष किया।

उन्होंने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी झूठी घोषणाएं करने में लगे हुए हैं और जिन फसलों पर एमएसपी देने का वायदा किया गया है उनमें से कई फैसले तो हरियाणा में पैदा ही नहीं होती है। उन्होंने कहा कि नॉनस्टॉप हरियाणा के प्रचार पर मौजूदा सरकार कांग्रेस की तरह ही पैसा लगाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम चल रहा है। लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पहले भाई भतीजावाद, किसानों की भूमि छिनने व प्रदेश में अपनी सत्ता के दौरान भेदभाव करने पर जवाब देना चाहिए। दुष्यंत बोले की वह साढ़े 4 साल सत्ता में रहे और उन्होंने किसान के हित के लिए बहुत से काम किया। लेकिन किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में किसानों के साथ खड़ा ना होकर उनसे बड़ी गलती हुई है। जिसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई है और जननायक जनता पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। दुष्यंत ने कहा कि मैं उचाना से चुनाव लड़ूंगा जहां से 48 हजार वोटो से जितवाने का काम किया था।

NCR Plus News
Author: NCR Plus News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
  • AI Tools Indexer
  • Market Mystique
  • Buzz4ai